Last modified on 23 अप्रैल 2019, at 15:36

गरीब और मौसम / बाल गंगाधर 'बागी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:36, 23 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गरीब से मौसम, कितना हिसाब लेता है
सब्र का सावन, गर्म बरसात बना देता है।
आंहों से भले अपने तूफान उमड़ते हैं
मगर दर्द को भंवर सैलाब बना देता है
हर छंद का आयाम मेरा लाचार होकर
हंसी नग्मों को कैसे श्मशान बना देता है
अहले सियासत को आया तरस हम पर
ये सियासी हथकंडा बेकार बना देता है
मेरा इम्तिहान होता न, गर मैदान में होता
हजार साल का तसद्दुद लाचार बना देता है