Last modified on 24 अप्रैल 2019, at 12:41

शब्द और दलित / बाल गंगाधर 'बागी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 24 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शब्द दलित दर्द को, वह जुबान दे दो
जो आह को सुन सके, वह कान दे दो
हर तिरस्कृत हृदय की कोमलता को
पुनः सम्मानित धरा पे पहचान दे दो
हमारी अस्मिता की कोई सीमा नहीं
इसकी व्यापकता को कोई नाम दे दो
पारदर्शी मेरे हृदय की उज्ज्वलता को
सहज स्वभाव में समता का पैगाम दे दो
जो चल सके धारा का गमन करते हुए
आंसू से समुद्री लहरों को उधार दे दो
शायद कह सकोगे मन की व्याकुलता को
झुर्रियां चेहरे की मिटाने की कमान दे दो
असंख्य तारे मेरा अंधेरा न रोक पायेंगे
व्यंग्य हाल पे मेरे चाँद की मुस्कान दे दो
जो हंस सके बेबसी पे उन्हें हंस लेने दो
मेरी उलझी कहानी उनके कान दे दो