Last modified on 24 अप्रैल 2019, at 13:27

शब्द और हथियार / बाल गंगाधर 'बागी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 24 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्रांति हथियार से नहीं
शब्दों से आती है
और दूरगामी असर छोड़ जाती है
क्योंकि ये उन हथियार के
जंग को साफ करती है
जो जंग के ख़िलाफ लड़ते हैं
दुश्मन के सर को
मूंग से दलते हैं
इसलिए शब्द वही
जो शब्दभेदी हो
सामाजिक परिवर्तन में
अन्याय के दमन में
वरना शब्द शब्द नहीं
कोरे कागज पर लिखा अक्षर है
जो लिखते ही मर जाता है
इतिहास बदलने वाला
उठ नहीं पाता है
क्योंकि सिर्फ शब्द जरूरी नहीं
उसकी जीवंतता जरूरी है
जो समय की जरूरत
बदलाव की धुरी है...