भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच / बाल गंगाधर 'बागी'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 24 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आंसुओं का प्याला, वो कभी नहीं पीता है
जलजला जरा सा, जिसके भी अंदर होता है
चाँद होकर, जो सितारों के साथ चले
वही सारे जमाने, का जिगर होता है
लोगों में बसने वाला, जुदा भी कैसे होता है
पैदल हैं लोग चलते, वो कंधों पे विदा होता है
नहीं पास जिनके, दो वक्त की रोटी
रिक्शा चलाकर वही, वही मालदारों को ढोता है
जो बेटा छोड़ बेटी को, जिंदा हैं गाड़ देते
वही शख्स जाके, अनाथालाय में रोता है