भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये ताज तुम्हारा न होगा / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 24 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये ताज तुम्हारा न होगा, ये तख्त तुम्हारा न होगा
लूटी हुई जागीर1 हमारी, धाख तुम्हारा न होगा

ज़ुल्म-जबर अन्याय दमन की, हुकूमत मिट जाएगी
लूट दमन के शोषण की, दीवारें गिरती जायेंगी
मेहनतकश मजदूरों की अब, रात घनेरी न होगी
हम आज बताएंगे तुमको, अब बूढ़ा शेर जवां होगा

फिर जाति तुम्हारी न होगी, औ’ वर्ण तुम्हारा न होगा
हमने ठानी है अब तो, वर्चस्व तुम्हारा न होगा

शोषण का इतिहास भर, क्या खूब चली मनमानी है
जिंदा जलते इंसानों से, भरी पड़ी कहानी है
बहती आंखे भूखे पेट, जनता यहाँ बेहाल रही
अब हड़पी गई ज़मीनों का, दस्तावेज निकाला जाएगा

फिर बेघर और लाचार कोई, जमींदार नहीं होगा
ये ताज तुम्हारा न होगा, ये तख्त तुम्हारा न होगा