भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बाबा, तुम रो रहे हो / अनिता भारती
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 29 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बाबा ! तुम रो रहे हो
राजनीति की कुचालों में
तुम्हारी दलित जनता
धक्के खाकर कुचली
भीड़-सी चीत्कार रही है
तुम सोच में हो
कुचली भीड़-सी जनता
अपना आकार ले रही है
उसके सोए भाव जाग रहे है
वह संगठित हो रही है
तुम हँस रहे हो
दबी-कुचली जनता
मिट्टी से उठना सीख गई है
फूल खिल रहे है चारों ओर
उठो ! यह भोर का आगाज़ है
हाँ, तुम हंस रहे हो, बाबा !