भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्‍यार - दो कविताएं / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
कुमार मुकुल (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:39, 7 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: एक प्‍यार आलोकित कर जाता है सुबहों को और शामों को बनाता चला जाता है रहस...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

प्‍यार आलोकित कर जाता है सुबहों को और शामों को बनाता चला जाता है रहस्‍यमयी प्‍यार जैसे तारों से आती है टंकार... और सारा दिन निस्‍तेज पड़े चाँद की रौशनी वापस आने लगती है प्‍यार कि आत्‍मा अपने ही शरीर से बेरुखी करती कहीं और जा समाने को मचलने लगती! प्‍यार और खुशियों का ठाठें मारता पारावार चतुर्दिक और आसमान डूबता चला जाता है समंदर में उसके अनंत खारेपन को अपनी नीली सुगंध से रचता... रौशन करता कि शब्‍दों की अनंत लड़ी फूटने-फूटने को होती है जेहन से और इस नाजुक लड़ी में कैद होता चला जाता है कोई भी कठोरतम हृदय प्‍यार और अरुणाकाश में पसरने लगते हैं सप्‍तवर्णी रंग पंछियों के परों को स्निग्‍ध और उर्जामयी करते हुए प्‍यार और पूरी रात नशे में फूटते हरसिंगारों को सँभालती थकने लगती है रात और जा गिरती है सुबह की गोद में सुगंध से पूरित! प्‍यार और दो नामालूम से जन एक दूसरे को बनाना शुरू करते हैं विराट तो फिर तमाम मिथकों और दंतकथाओं को उनका पार पाना कठिन पड़ने लगता है प्‍यार एक धीमी-सी आकुल पुकार जो बहुगुणित होती कंपाने लगती है आकाशगंगाओं को और तारों की छीजती बेचैन रौशनी अनंत प्रकाश बिंदुओं में तब्‍दील होती चली जाती है...


दो

प्‍यार जैसे एक हाहाकार आकुल व्‍याकुल जनों की नींद में जगता दु:स्‍वप्‍नों की तरह जनसमुद्र की अनंत पछाड तोड़ती हाड तट का प्‍यार एक विनम्र इनकार विश्‍वबाज़ार के सुनहले ऊँटों को कि हम जो भी जैसे भी है स्‍वतंत्र और समृद्धि हैं अपनी आत्‍मा के ताप के साथ प्‍यार कि हाँ तुम अब भी ले सकते हो हमसे अनंत उधार शब्‍दों का और उसका मोल चुकाए बिना उससे अपनी किस्‍मत चमकाए फिर सकते हो

{ अरूणा राय के लिए , एक सुबह जिनका चैट पर इंतजार करते यह कविता लिखी }