भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दर्द जग ने प्राण में जो भर दिया / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:31, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने दर्द जग ने प्राण में जो भर दियाए / मृदुला झा पृष्ठ [[दर्द जग ने प्राण में जो भर दिया / मृदुल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेह का वरदान वो ईश्वर दिया।

बेमुरौव्वत बेवफ़ा तो हम नहीं,
चाक-दामन तुमने लेकिन कर दिया।

जब घिरी काली घटा झूले लगे,
दर्द तनहाई ने दिल में भर दिया।

सुरमई थी शाम हम जब थे मिले,
ख़्वाब को जैसे किसी ने पर दिया।

माँगती हो दिल क्या मुझसे ऐ ‘मृदुल’,
मैने, लो उल्फत में अपना सर दिया।