भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पर्दा / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:08, 5 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पर्दा
प्रतीक है
बन्धन का
पांव में बंधी
जंजीर का
जो रोकती है
आगे बढ़ने से।
यदि यह उचित है
जरूरी है
या मजबूरी है
तो स्त्रियों के लिये ही क्यों ?
उठो बहनों
हटा दो पर्दा
तोड़ दो
प्रतिबंधों की जंजीर
रखो नयी नजीर
आँखें खोलो
देखो नजर उठा कर
सारा जमाना
स्वागत करेगा तुम्हारा
जगाओ
अपना आत्म विश्वास
बाहों में भर लो
अनन्त आकाश ....