Last modified on 6 मई 2019, at 00:18

बेटियाँ / कविता कानन / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लोग कहते हैं
पढेंगी बेटियाँ
तो बढ़ेंगी बेटियाँ
लेकिन यह तो
तभी होगा
जब जन्मेंगी बेटियाँ
जियेंगी बेटियाँ
और यह
तभी सम्भव होगा
जब हम जागेंगे
जब हम
बेटी की कीमत समझेंगे
उसे उसका स्थान देंगे
सम्मान देंगे
और देंगे
आगे बढ़ने के लिये
अवसर
जगायेंगे उसका
आत्मसम्मान
स्वाभिमान
आगे बढ़ने की चाह।
देंगे उसे
खुला हुआ रौशनदान
विस्तृत आसमान
जिस से
उड़ सके वह
पंख पसार
अपनी इच्छानुसार
पा कर विस्तार ......