भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रावण और हम / कविता कानन / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:24, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम ही बनाते हैं
पूरे वर्ष
रावण को
अपने दब्बू
और तटस्थ
व्यवहार से .
अनदेखा करते हैं
उसके दुर्व्यवहार को
भुला देते हैं
उसके द्वारा किये गये
अनाचार को .
बढ़ावा देते हैं
उसकी लोलुप
प्रवृत्ति को
और फिर एक दिन
जला देते हैं
उसके पुतले को.
भूल जाते हैं
की इस तरह
रावण नहीं मरता ..
अमर कर दिया है उसे
हमने ही
अपनी कायरता से
और अब
कर रहे हैं इंतज़ार
किसी राम का .
जरा सोचिये
क्या हम
नहीं बन सकते राम ?