भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जय जवान / कविता कानन / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 6 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=कवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नमन उन्हें
जिन्होंने
खून देकर अपना
आजाद किया देश को ।
नमन उन्हें
जो मानते थे
जन्मभूमि को
निज स्वार्थों से
बढ़ कर ।
नमन उन्हें
जिन्होंने
सिर दे कर
मान बचाया
स्वदेश का ।
नमन उन्हें
जिन्होंने
देश का धन
नहीं भेजा विदेश
माना देश को
सर्वश्रेष्ठ ।
रहे प्रज्ज्वलित
अमर ज्योति
बनी रहे
उनकी स्मृति
युगों तक ।
करतीं रहे हमें
उत्प्रेरित
देश के लिये
सर्वस्व
बलिदान कर देने की ।
शत शत नमन
जय जवान
जय मातृभूमि ।