Last modified on 7 मई 2019, at 03:17

ग्रीष्म की उपस्थिति / मार्गस लैटिक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:17, 7 मई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ग्रीष्म ने आते ही,
चुरा लिए
हमारे सारे कवच...

एक लंबे अंतराल तक,
हम घिरे रहे इक
गहरी,श्वेत खामोशी में...

आहें गुथती गईं
कभी चोटियों में,
कभी जहाज के पालों में!

जो समंदर पर
लाती हैं हवाएँ
जो जुदा नहीं होती हमसे

एकटक निगाह के अलावा
हर कुछ
अनंत है हरियाली में

अँग्रेज़ी से अनुवाद : गौतम वसिष्ठ