Last modified on 7 मई 2019, at 20:33

अमरत्व / काएसिन कुलिएव / सुधीर सक्सेना

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 7 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=काएसिन कुलिएव |अनुवादक=सुधीर सक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेहतर हो कि हम अमरत्व के बारे में न सोचें
और न माथापच्ची करें लौकिक नेमतों पर
हम जिएँ, जैसे जीते हैं लोगबाग, अलमस्त

जिएँ और हम करें, वही जो कर सकते हैं
हम्हैं धरती के साधारण मानव
हम ही क्यों, धरती पर जनमे बड़े-बड़े पैगम्बर भी
उतना ही कर सके, जितना था उनके बस में

कितनी है सुन्दर यह धरती, कितनी सुन्दर हिम
ये नदियाँ, घास-फूस, ये वृन्त सजीले
सदा रहे ये, हमें मिला है जो भी, यह सब
जीवन में, उससे भी आगे

बन्धु-बान्धवों जीओ, और तुम उसे न मापो
जिसे मापने की क्षमता है नहीं तुम्हारी
और अमरत्व, तब आएगा, केवल तब
जब तुम जानने को शेष न होगे जीवित,
होगे मृत ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना