भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आम / फुलवारी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:48, 9 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=फुल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आये पीले पीले आम।
लगते बड़े रसीले आम॥
हाट बाट पर बिकने आये
देखो रंग रँगीले आम॥
खाने को है मन ललचाया
आओ काटें छीलें आम॥
लिया हाथ में तो दब जाते
लगते गीले गीले आम॥