भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग्यारह दोहे / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 12 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



तुझ-सा कहीं न दूसरा, मैं भी हूँ बेजोड़ ।
यही बात है काम की, बाक़ी बातें छोड़ ।।



अन्धकार के वंशधर, लील गए स्वर्णाभ ।
हम कोने में बैठकर, बाँच रहे 'शुभ लाभ' ।।



वह तन्मय हैं आप में, आप उन्हीं में मग्न ।
कर्क राशि है आपकी, उनकी वृश्चिक लग्न ।।



साधु-साँप दोनों खड़े, किसको करूँ प्रणाम ।
उनका ऊँचा नाम है, इनका गहरा काम ।



लिखता है दिन-रात तू, किसे प्रार्थना-पत्र ।
किसको देंगे रोशनी, ये बुझते नक्षत्र ।।



सौदा घाटे का नहीं, क्यों हों व्यर्थ शहीद ।
बेच रहे ईमान यदि, सुख तो रहे ख़रीद ।।



किनकी थीं कुर्बानियाँ, देश हुआ आज़ाद ।
तू सौदा कर देश का, मत कर उनको याद ।।



वह मुद्रा बलिदान की, वह उत्कट विद्रोह ।
यह साष्टाँग प्रणाम अब, यह सत्ता का मोह ।।



नर-नाहर बनते रहे, पर थे रँगे सियार ।
सहृदयता की आड़ में, करते रहे शिकार ।।

१०

जँगल में जनतन्त्र का, रहा न संशय मात्र ।
हिरन शिकारी हो चले, बाघ दया के पात्र ।।

११

मैं लघु जल-कण ही सही, सुनिए, महासमुद्र !
समय करेगा फ़ैसला, मैं हूँ या तुम क्षुद्र ।।