भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धो कर / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 16 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=बिगड़ती ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
धो कर स्वच्छ किये रखता हूँ
मैं अपने प्रत्येक अंग को प्रतिदिन
इस प्रत्याशा में कि न जाने
कब किस झड़प के बाद अचानक
उमड़े उच्छृंखल प्यार तुम्हारा
और न जाने
इनमें से कब
किस-किस की किस्मत खुल जाए-
मिल जाए वरदान तुम्हारी
दृष्टि, स्पर्श, चुम्बन का।