Last modified on 19 मई 2019, at 13:05

आदत या अधिकार / अंजना टंडन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:05, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंजना टंडन |अनुवादक= }} {{KKCatKavita}} <poem> तु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हें पंसद थी आजादी
और मुझे स्थिरता,

तुम्हें विस्तार
मुझे सिमटना,

तुम
अंतरिक्ष में हवाओं में
मैदानों में पहाड़ों पर
कविता लिखते रहे,

मैं
नयनों पर इश्क पर
मेहदीं पर सिंदूर पर
भाग्य सराहती रही,

तुम देहरी के बाहर हरापन उगाते रहे
मैं आँगन के पेड़ों को पहचानती रही,

बातें आदत की थी या अधिकारों की,

खूँटे हम दोनों के थे

फ़र्क़ सिर्फ रस्सी की लम्बाई में थे....।