Last modified on 19 मई 2019, at 15:02

तुम समझ पाओगे मुझे / विश्वासी एक्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:02, 19 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वासी एक्का |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन का सूना आँगन
मुरझाए पत्तों का राग
हरसिंगार की उदासी
हवाओं का रूखापन
न बरसने का मन बनाए
बादलों का हठ ।

धूल भरी तेज़ हवाओं का हुल्लड़
चिन्दी-चिन्दी बिखरता स्त्री का मन
पूरी रात जागते हुए
चाँद का सफ़र
शोर मचाते हुए
झींगुरों की चांय-चांय

या रात का
दिन से चिरन्तन वियोग
तुम समझ पाओगे ?

यदि मैं लिखूँ
शब्दहीन कविता
या कोई अबूझ कहानी ।