भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्तर / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:37, 9 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=जूझते हुए / महेन्द्र भटनागर }} ...)
नहीं किंचित् बनूंगा
दीन,
या
ग़मगीन।
- क्षति स्वीकारता हूँ !
- क्षति स्वीकारता हूँ !
धूर्त
गुप-चुप
रच रहे षड्यंत्रा,
बैठे हैं लगाए घात,
कैसे कर लिया
तुमने
अनोखा फ़ैसला
सुन
एकतरफ़ा बात ?
तुमसे
है नहीं अनुनय-विनय
धिक्कारता हूँ !
यों कभी भी
हो न सकता हीन !
- क्षति स्वीकारता हूँ !
- क्षति स्वीकारता हूँ !
अपने
चाटुकारों की
विगर्हित क्षुद्र
इच्छा-पूर्ति के हित,
कर दिया तुमने
क्षणिक अधिकार से वंचित ?
तुम्हारे
मसख़रे निर्लज्ज
गंदे खल घिनौने
रूप को
दुत्कारता हूँ !
जान लो
अच्छी तरह पहचान लो —
होता नहीं इससे
तनिक भी क्षीण !
- क्षति स्वीकारता हूँ !
- क्षति स्वीकारता हूँ !