Last modified on 20 मई 2019, at 20:36

पिछला घर / अनिरुद्ध नीरव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:36, 20 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

होता है
अन्तत: विदा घर से
वह पिछला घर
शीतल आशीष भरा
एक कुआँ छोड़कर ।

चाह तो यही थी
वह जाए
पर उसका कोई हिस्सा
ठहरे कुछ दिन
चूने की परतों में
बाबा माँ बाप रहें
बच्चे लिखते रहें
ककहरे कुछ दिन ।

लेकिन वह समझ गया
वक्त की नज़ाकत को
सिमटा फिर
हाथ पाँव मोड़कर ।

चली कुछ दिनों तक
पिछले घर की
अगली यात्रा की
तैयारी पुरज़ोर
मलवा ओ माल
सब समेटा
कुछ बासी कैलेण्डर
कुछ फ्रेम काँच टूटे
सब कुछ लिया बटोर ।

एक मूर्ति का टुकड़ा
था जो भगवान कभी
जाता है
सब कृपा निचोड़ कर ।

कुएँ का तिलस्म
कौन समझे
पहले तो गरमी के
सूखे में
दिख जाता था तल
लेकिन अब रहता
आकण्ठ लबालब हरदम
छत पर चढ़ जाता है
घुमड़-घुमड़ गाता है
बनकर बादल
पितरों का जलतर्पण ।

क्या कोई विनियोजन
लौटा है ब्याज जोड़कर ।