भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फागुनों की धूप ने / हरीश निगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:44, 20 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश निगम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNavgee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुनगुनी
बातें लिखीं फिर
फागुनों की धूप ने ।

देह
तारों-सी बजी
कुछ राग बिखरे
तितलियों के
फूल के
हैं रंग निखरे

गन्ध-सौगातें
लिखीं फिर
फागुनों की धूप ने ।

मन उड़ा
बन-पाखियों-सा
नए अम्बर
नेह की
शहनाइयों के
चले मन्तर

स्वप्न-बारातें
लिखीं फिर
फागुनों की धूप ने ।

शब्द पाखी
गीत के
आकाश पहुँचे
पतझड़ों के
रास्ते
मधुमास पहुँचे,

जागती रातें
लिखीं फिर
फागुनों की धूप ने ।