Last modified on 22 मई 2019, at 16:21

अब न जनता मुल्क की दिलगीर होनी चाहिए / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:21, 22 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास' |अन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब न जनता मुल्क की दिलगीर होनी चाहिए
घुप अंधेरे की जगह तनवीर होनी चाहिए।

चाह कर भी जो हमें मिलने गले देती नहीं
टुकड़े टुकड़े आज वो जंज़ीर होनी चाहिए।

कोई ग़फ़लत देश के बारे में दुनिया को न हो
साफ अपने मुल्क की तस्वीर होनी चाहिए।

दर्द का ही दूसरा है नाम शायद ज़िन्दगी
फिर ये कैसे ज़िन्दगी बे-पीर होनी चाहिए।

हमने माना इश्क़ पूजा है इबादत है मगर
कामयाबी के लिए तक़दीर होनी चाहिए।

वाक़ई तस्कीन पहुंचे वो दवा दे चारागर
हो करम मौला दवा अक्सीर होनी चाहिए।

जीतना 'विश्वास' हो या मुल्क या दिल दोस्तो
हाथ में किसने कहा शमशीर होनी चाहिए।