Last modified on 3 जून 2019, at 10:52

खून से तर शरीर ज़िंदा है / कुमार नयन

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:52, 3 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खून से तर शरीर ज़िंदा है
मेरा ज़ख़्मी ज़मीर ज़िंदा है।

वहां पांखड चल नहीं सकता
जहां कोई कबीर ज़िंदा है।

है हुक़ूमत तो मुफ़लिसी की मगर
मुल्क का हर अमीर ज़िंदा है।

इक पियादा हो जब तलक ज़िंदा
तो समझना वज़ीर ज़िंदा है।

कोई इससे बड़ी तो खींचे अब
मेरी छोटी लकीर ज़िंदा है।

तेरी दुनिया में मर गयी होगी
मेरी दुनिया में हीर ज़िंदा है।

पूछियो मत फ़िराक़ ग़ालिब से
मेरी ग़ज़लों में मीर ज़िंदा है।