Last modified on 3 जून 2019, at 10:54

दर्द सहकर मुस्कुराने के ज़माने आ गये / कुमार नयन

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 3 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार नयन |अनुवादक= |संग्रह=दयारे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दर्द सहकर मुस्कुराने के ज़माने आ गये
दिल को अपने आज़माने के ज़माने आ गये।

फिर बंधेंगे आशिक़ों के से पे साफे सुर्ख़गूं
इश्क़ में फिर जां लुटाने के ज़माने आ गये।

टूटने वाली हैं दरवाज़े की सारी बंदिशें
उनको अपने घर बुलाने के ज़माने आ गये।

घर से लेकर मंडियों तक है खरीदारों की भीड़
खुद को बिकने से बचाने के ज़माने आ गये।

अब न गीली मिट्टियों से तू कोई फरियाद कर
पत्थरों पर गुल खिलाने के ज़माने आ गये।

क्या करेंगे क्या नहीं ये पंछियों के क़ाफ़िले
आसमां के थरथराने के ज़माने आ गये।

मुंह न खोलो साथियों ख़ामोश रहकर सब कहो
आग आंखों से लगाने के ज़माने आ गये।