Last modified on 13 जून 2019, at 18:45

ईश्वर के पीछे / दिनेश कुशवाह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 13 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुशवाह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्टीफ़न हाकिंग के लिए

ईश्वर के अदृश्य होने के अनेक लाभ हैं
इसका सबसे अधिक फ़ायदा
वे लोग उठाते हैं
जो लोग हर घड़ी यह प्रचारित करते रहते हैं
कि ईश्वर हर जगह और हर वस्तु में है ।

इससे सबसे अधिक ठगे जाते हैं वे लोग
जो इस बात में विश्वास करते हैं कि
भगवान हर जगह है और
सब कुछ देख रहा है ।

बुद्ध के इतने दिनों बाद
अब यह बहस बेमानी है कि
ईश्वर है या नहीं है
अगर है भी तो उसके होने से
दुनिया की बदहाली पर
तब से आज तक
कोई फ़र्क नहीं पड़ा ।

यों उसके हाथ बहुत लम्बे हैं
वह बिना पैर हमारे बीच चला आता है
उसकी लाठी में आवाज़ नहीं होती
अन्धे की लकड़ी के नाम पर
वह बन्दों के हाथ में लाठी थमा जाता है
और ईश्वर के नाम पर
धर्मयुद्ध की दुहाई देते हैं
बुश से लेकर लादेन तक ।

ईश्वर की सबसे बड़ी खामी यह है कि
वह समर्थ लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाता
समान रूप से सर्वव्यापक सर्वशक्तिमान
प्रभु प्रेम से प्रकट होता है पर
घिनौने बलात्कारियों के आड़े नहीं आता
अपनी झूठी क़समें खाने वालों को वह
लूला-लँगड़ा-अन्धा नहीं बनाता
आदिकाल से अपने नाम पर
ऊँच-नीच बनाकर रखने वालों को
सन्मति नहीं देता
उसके आस-पास
नेताओं की तरह धूर्त
छली और पाखण्डी लोगों की भीड़ जमा है ।

यह अपार समुद्र
जिसकी कृपा का बिन्दु मात्र है
उस दयासागर की असीम कृपा से
मज़े में हैं सारे अत्याचारी
दीनानाथ की दुनिया में
कीड़े-मकोड़ों की तरह
जी रहे हैं ग़रीब ।

ईश्वर के अदृश्य होने के अनेक लाभ हैं
जैसे कोई उसपर जूता नहीं फेंकता
भृगु की तरह लात मारने का सवाल ही नहीं
उस पर कोई झुँझलाता तक नहीं
बल्कि लोग मुग्ध होते हैं कि
क्षीरसागर में लेटे-लेटे कैसी अपरम्पार
लीलाएँ करता है जगत का तारनहार
दँगा-बाढ़ या सूखा के राहत शिविरों में गए बिना
मन्द-मन्द मुस्कराता हुआ
हजरतबल और अयोध्या में
देखता रहता है अपनी लीला ।

उसकी मर्ज़ी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता
सारे शुभ-अशुभ भले-बुरे कार्य
भगवान की मर्ज़ी से होते हैं
पर कोई प्रश्न नहीं उठाता कि
यह कौन-सी खिचड़ी पकाते हो, दयानिधान?
चित्त भी मेरी और पट्ट भी मेरी
तुम्हारे न्याय में देर नहीं, अन्धेर ही अन्धेर है, कृपासिन्धु !

ईश्वर के पीछे मज़ा मार रही है
झूठों की एक लम्बी जमात
एक सनातन व्यवसाय है
ईश्वर का कारोबार ।

महाविलास और भूखमरी के कगार पर
एक ही साथ खड़ी दुनिया में
आज भले न हो कोई नीत्से
यह कहने का समय आ गया है कि
आदमी अपना ख़याल ख़ुद रखे ।