भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी के दर्द का एहसास लोगों / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:08, 14 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> किसी के...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किसी के दर्द का एहसास लोगो
नहीं क्या अब तुम्हारे पास लोगो
बुराई की हिमायत में खड़े हो
बुराई आ गयी क्या रास लोगो
बताना, लोग हैं नाराज़ तुम से
अगर साहब के हो तुम ख़ास, लोगो
तुम्हारे कान थकते ही नहीं हैं
सुनोगे कब तलक बकवास लोगो
जिसे चाहे बना देते हैं राजा
बहुत ताक़त है अपने पास लोगो
समंदर ख़ुदनुमाई कर रहा है
दिखाते क्यों नहीं तुम प्यास लोगों