भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुक्ति के गीत / अरविन्द पासवान
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 22 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द पासवान |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कुछ दिन हुए
शामिल होने की ललक में
मैं भी सपरिवार शामिल हो गया हूँ
राजधानी की भीड़ में
जहाँ बसते हैं
कवि, कलाकार, रचनाकार
अनेक विद्वान और कॉमरेड
जो
जीवन की मुक्ति के गीत गाते हैं
राजधानी का एक चौराहा
जहाँ से अक्सर गुज़रते हैं लोकशाह
वहीं चौराहे के बीच
पोल से बँधी एक बकरी
न जाने कब से
अपनी मुक्ति के गीत गा रही है