भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

माँझी / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 11 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=संतरण / महेन्द्र भटनागर }} साँझ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँझ की बेला घिरी, माँझी !

अब जलाया दीप होगा रे किसी ने

भर नयन में नीर,

और गाया गीत होगा रे किसी ने

साध कर मंजीर,

मर्म जीवन का भरे अविरल बुलाता

सिन्धु सिकता तीर,

स्वप्न की छाया गिरी, माँझी !

दिग्वधू-सा ही किया होगा

किसी ने कुंकुमी शृंगार,

झिलमिलाया सोम-सा होगा

किसी का रे रुपहला प्यार,

लौटते रंगीन विहगों की दिशा में

मोड़ दो पतवार,

सृष्टि तो माया निरी, माँझी !