भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रहसन / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:56, 23 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=ऊँट चल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तेरह साल का था, जब 1958 में माँ का निधन हुआ। निधन के काफ़ी बाद 2013 में थोड़ी-सी गणितीयता लिए हुए, यह कविता कुछ इस तरह से आई ।

धड़क रही है माँ,
सीने की हर धड़कन में ।

तब, बालक थे
अब, अड़सठ के ।
क़िस्से बहुत
प्यार के, हठ के ।
गोते, अनघ भावना,
खाती फिरी कहन में ।

अट्ठावन से तेरह
पचपन ।
अट्ठावन के पीछे
बचपन ।
कालचक्र ने बदल दिया
जीवन, प्रहसन में ।

मानुष बनते
देख न पाई ।
ऋण की चुकी न
आना-पाई ।
कटी अबोले
ख़ुद से
ख़ुद के निर्वासन में ।

धड़क रही है माँ
सीने की हर धड़कन में ।

रचनाकाल : 28 अक्तूबर 2013