Last modified on 24 जून 2019, at 04:04

मैं हूँ क्योंकि / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:04, 24 जून 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=कविता भट्ट |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मैं हूँ क्योंकि...
ज़माने के बिछाए अंगारों पर
जेठ की दुपहरी में अकेले ही
मैंने चलने का हुनर सीखा है।

मैं हूँ क्योंकि ...
वादा खिलाफ़ी नहीं, इश्तेहारों पर
बेअदबी की, बेवफाई मेरे खूँ में नहीं
मैंने ढलने का हुनर सीखा है।
मैं हूँ क्योंकि...
दिल जलाया, रौशनी की चौबारों पर
अपना दावा यूँ ही ठोका ना कभी भी
मैंने जलने का हुनर सीखा ।