Last modified on 24 जून 2019, at 15:03

हम मारे गए / अदनान कफ़ील दरवेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 24 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब दुःख रिस रहे थे
हमारी आत्मा के कोनों-अन्तरों से
हम पागलों की तरह सर धुनते थे

हम स्वप्न में भी भागते
और बार-बार गिर पड़ते
हम अन्धेरे द्वीपों के किनारों पर
खड़े विलाप करते

हमारा अन्त हमें मालूम था
आप, बस, इतना ही समझिए
कि हम कवि थे
और कविता के निर्मम बीहड़ एकान्त में
मारे गए !

(रचनाकाल: 2016)