भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम मारे गए / अदनान कफ़ील दरवेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 24 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब दुःख रिस रहे थे
हमारी आत्मा के कोनों-अन्तरों से
हम पागलों की तरह सर धुनते थे
हम स्वप्न में भी भागते
और बार-बार गिर पड़ते
हम अन्धेरे द्वीपों के किनारों पर
खड़े विलाप करते
हमारा अन्त हमें मालूम था
आप, बस, इतना ही समझिए
कि हम कवि थे
और कविता के निर्मम बीहड़ एकान्त में
मारे गए !
(रचनाकाल: 2016)