भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औरत होना / एलिस वॉकर / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:02, 25 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एलिस वॉकर |अनुवादक=उज्ज्वल भट्टा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
औरत होना —
इसका मतलब
पहन लेना नहीं है
एक कफ़न;
मादा
मुर्दा
नहीं है
वो
सो भी नहीं रही है।
हाँ, वह गुस्से में है,
हाँ, वह खौल रही है;
अपने वक़्त के इन्तज़ार में है;
हाँ ।
जी हाँ ।