औरत होना —
इसका मतलब
पहन लेना नहीं है
एक कफ़न;
मादा
मुर्दा
नहीं है
वो
सो भी नहीं रही है।
हाँ, वह गुस्से में है,
हाँ, वह खौल रही है;
अपने वक़्त के इन्तज़ार में है;
हाँ ।
जी हाँ ।
औरत होना —
इसका मतलब
पहन लेना नहीं है
एक कफ़न;
मादा
मुर्दा
नहीं है
वो
सो भी नहीं रही है।
हाँ, वह गुस्से में है,
हाँ, वह खौल रही है;
अपने वक़्त के इन्तज़ार में है;
हाँ ।
जी हाँ ।