भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झुठलावा / स्नेहमयी चौधरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:30, 12 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्नेहमयी चौधरी |संग्रह=एकाकी दोनों / स्नेहमयी चौधरी }} ...)
इस पीपल ने दी हैं अनेक सान्त्वनाएँ मुझे
दु:ख में, सुख में
और हरी घास के मैदान ने दी हैं सुविधाएँ
हर मौसम में,
पर जब अंदर थरथराता मौन
- बैठता ही चला जाता है
कोई नहीं दे सकता किसी को झुठलावा,
सारे अधखुले दृश्य खुलते चले जाते हैं।
मुझे अपने अकेलेपन पर
पछतावा नहीं होता।
ऊँची-ऊँची इमारतें,भागती हुई दुनिया,
एक क्षण के लिए
सब और तेज़ी से दौड़ने लगते हैं।
उनकी निरर्थकता का बोध
मुझे और जड़ बना देता है।
- पत्थर
और पत्थरों से बनी हुई
खजुराहो की मूर्तियाँ ही सच हैं
जहाँ साँझ
उतरती धूप असहनीय पीड़ा घोल
बिखर जाती है सब पर।