भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुलाहे- सा मन / विनय मिश्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 6 जुलाई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी नदी का बहना
मुझमें बचा रहा
जाने मन की अमराई में
कैसी हवा चली
मैं उछाह की उंँगली पकड़े
भटका गली गली
किसी धूप के टुकड़े में
दिल लगा रहा

रंग उभरकर आए अक्सर
बीती बातों के
बुनता रहा जुलाहे-सा मन
धागे यादों के
मेला निर्जन में
वसन्त का लगा रहा

हुई उमंगें भेड़ बकरियांँ
जब भी शाम ढली
स्मृतियों की अनगिन छवियांँ
आंँखों में उतरीं
सूरज हुआ गड़रिया
बंसी बजा रहा ।