Last modified on 8 जुलाई 2019, at 17:45

वह दूसरा / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 8 जुलाई 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसने एक चेहरा खोजा ।
उसके पीछे
वह जीता रहा, मरा और फिर से जी उठा
बार-बार ।

आज उसका चेहरा
उस चेहरे की झुर्रियों को ढोता है ।

और
उसकी अपनी झुर्रियों का
कोई चेहरा नहीं है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य