भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारत की गौरव गाथा को / सोना श्री
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:06, 11 जुलाई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने भारत की गौरव गाथा को / सोना श्री पृष्ठ भारत की गौरव गाथा को / गरिमा सक्सेना पर स्थानांतर...)
भारत की गौरव गाथा को सारी दुनिया गाती है।
यहाँ शौर्य की विजय पताका कण-कण में लहराती है।।
"वीर शिवाजी", "महाराणा" सम जहाँ पुत्र बलवान हुए,
जहाँ देश की आजादी को लाखों सर कुर्बान हुए,
अमर शहीदों के बलिदानों की ये अनुपम थाती है।
बुंदेलों के मुँह पर "लक्ष्मीबाई" की गाथाएं हैं,
"जीजाबाई", "पन्नादाई" जैसी जहां माताएं हैं,
बेटी "नीरजा" के साहस पर दुनिया शीश झुकाती है।
धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र की भूमि, जहाँ पे हल्दीघाटी है,
वीरों के शोणित से उर्वर जहाँ देश की माटी है,
मात भारती वीर-शीश पर अपना तिलक लगाती है।