भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिजीविषा पगली / राजेन्द्र वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र वर्मा |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब तक जियें ज़िन्दगी जैसे
दूब दबी-कुचली ।
युगों-युगों से छलता आया
हमको समय छली ।।

जिसे देखिए, वही रौंदकर
हमको चला गया
अपशब्दों की चिंगारी से
मन को जला गया

छोटे-बड़े, सभी ने मिल
छाती पर मूँग दली ।

लानों में बिछ इज़्ज़त खोयी
जो थी बची-खुची
जीने को तो मिली जि़न्दगी,
पर सँकुची-सँकुची

शीश उठाया, तो माली ने
की हालत पतली ।

क्यारी का हर फूल हमारी
हालत पर हँसता
कली-कली पर नज़र गड़ाये
बैठा गुलदस्ता

मान और सम्मान न जाने
जिजीविषा पगली ।।