भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एहसान तुम्हारा / शिशुपाल सिंह 'निर्धन'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:37, 21 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= शिशुपाल सिंह 'निर्धन' }} {{KKCatGeet}} <poem> इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतनी बड़ी भीड़ में केवल, था मेरा ही कण्ठ अकेला
तुमने स्वर दे दिया गीत को, बहुत बड़ा अहसान तुम्हारा ।
जब जब प्यास बढ़ी प्राणों की
तब-तब मैंने खुलकर गाया
दर्द भरी वीणा को सुनकर
कोई मेरे पास न आया
दिन -दिन बढ़ती गई उदासी, ज्यों मरुस्थल में हिरनी प्यासी
तुम उतने ही दूर हो गए, मैंने जितनी बार पुकारा ।
आँसू अक्षर बने एक दिन
गढ़ी गई पीड़ा की भाषा
अपना यदि कह दिया किसी ने
और बढ़ी जीने की आशा
बनी गन्ध फूलों की वाणी, मधुर हो गई प्रेम-कहानी
तब से मन- दर्पन में आकर, ठहर गया प्रतिबिम्ब तुम्हारा ।।
यह कविता अपूर्ण है, अगर आपके पास बाक़ी अंश है तो कृपया, इसे पूरा कर दें।