Last modified on 22 जुलाई 2019, at 17:41

कुहरे-कुहासों का देश / अनिल अनलहातु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 22 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल अनलहातु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

क्या आपको नहीं लगता कि
यह पूरा देश कुहरे
और कुहासों से भरा है ?

यहाँ हर चीज़
अस्पष्ट और धुन्धली
दिख पड़ती है,
क्या आपको नहीं लगता कि
यहाँ के लोग इसी धुन्धलेपन के ‘शिकार’
अभ्यस्त हैं,
यहाँ हर चीज़
एक पारभासक शीशे में
क़ैद है ?

क्या आपको नहीं लगता कि
यह भैंगी चिपचिपी आँखों वाले
लोगों का देश है,
कि यहाँ के लोग
आधी-अधूरी चीज़ों को
देखने के अभ्यस्त हैं ।

क्या आपको नहीं लगता कि
चीड़ और देवदार के ये
लम्बे और चिकने पेड़
और सुन्दर, अच्छे लगते
यदि यह कुहरा-कुहासा हट जाता ।

क्या आपको नहीं लगता कि
आप अन्धों के संसार में आने वाले
नुनेज़<ref>एच०जी० वेल्स की कहानी 'द कण्ट्री आफ़ द ब्लाइण्ड' का मुख्य पात्र</ref> हैं
कि उजाले की दुनिया के बारे में बताना
एक निहायत ही बेतुकी और बेहूदी बात थी
कि आपकी भी
आँखें निकालने का सुझाव था
ताकि आप भी इनकी ही तरह
कुहरे और कुहासे को
अपनी ज़िन्दगी में उतार लें ।

शब्दार्थ
<references/>