भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुरा क्या किया था / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 13 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह= मधुरिमा / महेन्द्र भटनागर }} म...)
मैंने, बताओ, तुम्हारा बुरा क्या किया था ?
- कोमल कली-सी अधूरी खिली थीं,
- जब तुम प्रथम भूल मुझसे मिली थीं,
- अनुभव मुझे भी नया ही नया था,
अपना, तभी तो, सदा को तुम्हें कर लिया था !
- जीवन-गगन में अँधेरी निशा थी,
- दोनों भ्रमित थे कि खोयी दिशा थी,
- जब मैं अकेला खड़ा था विकल बन
- पाया तुम्हें प्राण करते समर्पण,
उस क्षण युगों का जुड़ा प्यार सारा दिया था !
- तुमने उठा हाथ रोका नहीं था,
- निश्चिन्त थीं ; क्योंकि धोखा नहीं था,
- बंदी गयीं बन बिना कुछ कहे ही
- वरदान मानों मिला हो सदेही,
कितना सरल मूक अनजान पागल हिया था !