Last modified on 23 जुलाई 2019, at 22:48

प्रति व्यक्ति ख़ुशी / निर्मला गर्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मला गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

  
किससे तुलना करूँ मैं उस प्यार की
जो मैं तुम्हारे लिए महसूस करती हूँ ।

उसे यदि विस्तार दूँ
पर्यवसित करूँ किसी देश में
तो क्या नाम लूँ ? अमेरिका ? नहीं , हालाँकि वह
सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा बिकाऊ सपना है
मैं कहूँगी — भूटान !

भूटान के प्रवेशद्वार जैसी है मेरी कामना
भूटान ही है जहाँ तुम्हारे थोड़े से साथ को मैं
एक सदी में बदल दूँगी

और देशों की तरह नहीं है भूटान
प्रति व्यक्ति आय की जगह अहमियत है उसके लिए
प्रति व्यक्ति ख़ुशी की
अहमियत है जैसे मेरे लिए तुम्हारी गर्म हथेलियों में रखे अपने विश्वास की ।