भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मेरा चाँद / ईशान पथिक
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:27, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईशान पथिक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कोई नदी हूँ मैं
और तुम
तुम मेरा चाँद
तुम्हें पाने की
लाख कोशिशों के बाद
जान चुका हूँ
हम कभी साथ नहीं होंगे
पर तुम चाहे
कितना ही रोक लो
नहीं रोक पाओगी
इन यादों को
जो दिल में लिए बैठा हूं
और हां
भूलना मत
जब रात होती है
तुम वहां भी होती हो
यहां भी
मेरे साथ
ठीक वैसे ही
जैसे चाँद को हर रात
नदी की
सतह पर
आना पड़ता है
हां एक भरम की ही तरह
पर तुम संग तो हो
काफी है