भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजनबी बन कर रहा / ईशान पथिक

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईशान पथिक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अजनबी से प्यार कर मैं अजनबी बनकर रहा
साँस जिसने छीन ली वो ही जिंदगी बनकर रहा

झूम उठा उसे सोचकर उसे देखकर मै खिल पड़ा
मैं कोई प्यासा वो मेरी मयकसी बनकर रहा

जिस तरफ भी वो गया मैं उधर ही चल पड़ा
है चितेरा वो कोई मैं मुसव्वीरी बनकर रहा

उसकी खातिर दीप सा जलता रहा मैं उम्रभर
उसको खोकर अब तो मैं भी तीरगी बनकर रहा

चाह पाने की उसे कबसे लिए बैठा "पथिक"
मैं मुसाफिर रेत का वो तिश्नगी बनकर रहा