भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारी जिन्दगी / लव कुमार 'प्रणय'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लव कुमार 'प्रणय' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर खुशी को डर हमारी जिन्दगी
एक उजड़ा घर हमारी जिन्दगी
हम अँधेरों में रहे दीपक लिए
आपको हमने उजाले ही दिए
मील का पत्थर हमारी जिन्दगी
एक उजड़ा घर हमारी जिन्दगी
हम नियति के जाल में फँसते रहे
आपकी खातिर सदा हँसते रहे
आँसुओं से तर हमारी जिन्दगी
एक उजड़ा घर हमारी जिन्दगी
हम सभा के शोर में गुम हो गये
कल्पनाओं तक रहे फिर खो गये
जी उठी मरकर हमारी जिन्दगी
एक उजड़ा घर हमारी जिन्दगी