भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोते रोते मुस्कुराना रह गया / लव कुमार 'प्रणय'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 24 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लव कुमार 'प्रणय' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रोते - रोते मुस्कुराना रह गया
जिन्दगी को आजमाना रह गया
तेरी महफ़िल छोड़ कर सब जा चुके
एक मैं तेरा दिवाना रह गया
उड़ गया पंछी खुले आकाश में
तानता जालिम निशाना रह गया
बात जो कहनी न थी वह कह गये
और क्या सुनना - सुनाना रह गया
अब कहाँ मिलते सुदामा कृष्ण से
नाम का ही दोस्ताना रह गया
हर कोई आया मेरा गम बाँटने
एक बस उनका ही आना रह गया
बाद बेटी की विदाई के 'प्रणय'
सूना सूना आशियाना रह गया