भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तेरे मेरे प्यार की बातें / लव कुमार 'प्रणय'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 24 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लव कुमार 'प्रणय' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तेरे मेरे प्यार की बातें
बन जायें संसार की बातें
अधरों को जब भी मैं खोलूँ
गाऊँ अपने यार की बातें
खुशियाँ ही खुशियाँ छाई हैं
हो जायें त्यौहार की बातें
मेरे अपने दूर बहुत हैं
कैसे हों मनुहार की बातें
सावन -भादों के मौसम में
मन भायें दिलदार की बातें
आओ बैठो पास हमारे
करनी हैं सिंगार की बातें
बहुत दिनों में मीत मिले हो
कर लें कुछ घरवार की बातें