भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबह की तस्वीरें-3 / अजित कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 14 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजित कुमार |संग्रह=अकेले कंठ की पुकार / अजित कुमार }} ::सु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुबह भूले और बिसरे गीत जगते।


रास्ते में मिल गए जो,

शुष्क मन की रेत पर ही खिल गए जो,

साँस के पथ से समाए प्राण में जो,

स्वर बने-

औ’ हो गए इस ज़िंदगी के त्राण-से जो--

वही मनचाहे, सजीले राग

उठते जाग:

प्रातः के पवन में सुन खगों के बोल,

या फिर सूंघकर ख़ुशबू गुलाबों की बड़ी अनमोल ।


चांद-तारों की बिदा के आँसुओं की सजल बेला...

नील नभ पर सिर्फ़ है सूरज अकेला

और धरती पर अगिनती मनुज

अलसाए, उनींदे, ऊंघते, सोते, बदलते करवटें, या

उठे, बैठे, टहलते-- ज्यों नींद के बादल फटें,

या कर रहे होते प्रतीक्षा

सामने के पम्प से भरकर घड़े लड़के हटें।


उस तरफ़ के किसी घर से धुँआ उठता...

चीख़ते बच्चे, सुलगती लकड़ियाँ, बरतन खड़कते ।

मिलों के भोंपू चिघरते ।

खलबली मचती छतों-खपरैल-छ्प्पर के तले ।

रेल, मोटर, ट्राम, इक्के बांधकर ताँता चले।


जागते सब...

जागता वह मन कि जो मोहित हुआ-सा

भटकता निशि के अंधेरे में, अजानी घाटियों में,

मुक्त नभ में,

तारकों के बीच, परियों के सदन में:

खोजता सपने, सजल अनुभूति के छन।

जागता वह मन ।

प्रभाती के स्वरों से,

परस करती ज्योति के स्वर्णिम करों से,

देखता सब ओर फैला हुआ जीवन ,

साँस-सा लेता हुआ प्रत्येक रजकन,

और उसको सभी मन के मीत लगते,

जबकि भूले और बिसरे गीत जगते।


सुबह भूले और बिसरे गीत जगते ।