भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोबर की छाप / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 29 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुमसे से भागकर, राधा,
जिस दिन से शहर आया हूँ,
रो रहा हूँ
मटमैली कमीज़ को
रोज़-
एलकोहल से,पैट्रोल।
गाँव की सौंधी गंध तो
कभी की जाती रही
लेकिन
गोबर सनी हथेली की
इस छाप का क्या करूँ
जिसका रंग
पीठ पर
दिन दिन गहराता जाता है!