भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज मेरा गीत / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:29, 30 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋषभ देव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज मेरा गीत मेरी वासना हो
आज मेरा गीत तेरी कामना हो
 
एक युग से यह नदी ठ्हरी हुई है
बाँध से बंध झील सी गहरी हुई है
 
आज मेरा गीत मेरी वर्जना हो
 आज मेरा गीत तेरी अर्चना हो
 
भूमि का बचपन अभागा जल रहा है
चाँद पय के घट छिपाकर छल रहा है
आज मेरा गीत मेरी याचना हो
आज मेरा गीत तेरी ज्योत्स्ना हो
 
आज ऋतु का वायदा झूठा हुआ है
इस गली से गुलमुहर रूठा हुआ है
 
आज मेरा गीत मेरी कल्पना हो
आज मेरा गीत तेरी वंदना हो